Attack in Love Affair: प्रेम प्रसंग में युवती पर चाकू से हमला, गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर!

लड़की की मां ने लड़के को चाकू लेकर भागते हुए देखा!

796
hatya

Attack in Love Affair: प्रेम प्रसंग में युवती पर चाकू से हमला, गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : दिलावरा रोड पर एक युवक ने पड़ौस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इससे युवती का गला कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उसे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल युवती को इंदौर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लखन परमार युवती के पड़ोस का ही रहने वाला है। दोनों के बीच प्रेस प्रसंग था। लेकिन, 6 माह से युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

घटना के बाद से ही युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी युवक लखन परमार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती की मां फूलकुंवर मालीवाड ने बताया कि लड़की

आगे के रूम में सो रही थी। वह सिर्फ इतना ही बोली मम्मी, मैं घर में आई तो पूरे रूम में खून ही खून हो गया था। मैं उसके पीछे दौड़ कर रामअवतार के घर तक गई लेकिन, लखन परमार भाग गया। उसके हाथ में चाकू था, मैंने देखा उसको। फिर मैंने मेरी बच्ची को देखा तो उसकी गर्दन कटी हुई थी।

सीएसपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि कोतवाली थाने के क्षेत्र अंतर्गत दिलावरा रोड पर एक लडकी है जिसका नाम है निकिता कन्हैयालाल जिस पर जान लेवा हमला हुआ है। आरोपी का नाम लखन पिता गिरधारी परमार है। उसने गले में चाकुओं से वार किए, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। अभी उसे डॉक्टरों की टीम ने इंदौर रेफर कर दिया है।

प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। डॉक्टरों की टीम से लगातार बातचीत चल रही है। टीम बनाकर हमने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लडकी अभी गंभीर है तो आईपीसी की धारा 307 की धारा हमने पंजीबद्ध किया है।