

Attack Occurred While Playing Badminton : नेत्र रोग विशेषज्ञ को बैडमिंटन खेलते हुए अटैक आया, CPR देने पर भी नहीं बचे!
Indore : जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग श्रीवास्तव (64) की सोमवार को बैडमिंटन खेलते समय अटैक आने से मौत हो गई। वे रोजाना की तरह होटल सयाजी में बैडमिंटन खेल रहे थे। दो राउंड खेलने के बाद वह थक गए और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद वह बेसुध हो गए। साथी डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया और खून पतला करने की दवाई भी उन्हें खिलाई। लेकिन, कोई हलचल नहीं होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित किया।
परिवार की सहमति से एमवाय अस्पताल में नेत्रदान किया। सीए विक्रम गुप्ते ने बताया कि डॉ श्रीवास्तव को हृदय से संबंधी कोई समस्या नहीं थी। दो-तीन महीने पहले ही उनकी स्पाइन की सर्जरी हुई थी। वे हाई ब्लड प्रेशर की दवाई भी नियमित लेते थे। डॉक्टरों के ग्रुप में वे 20 वर्ष से रोजाना बैडमिंटन खेलने आते थे। कुछ माह पहले उनका आपरेशन होने से वे दो सप्ताह से खेल से दूर रहे।
पोती से मिलने जाने वाले थे स्वीडन
उनका बड़ा बेटा स्वीडन में स्टार्टअप चलाता है। उसे कुछ दिन पहले ही बेटी हुई। उनकी पत्नी भी देखभाल के लिए वहीं रहती है। वे अगले सप्ताह पोती से मिलने स्वीडन जाने वाले थे। छोटा बेटा डॉ प्रांजल आर्मी में है। इनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को पत्नी और बेटे के आने के बाद होगा।
गाने के बेहद शौकीन थे
वे गायन के शौकीन थे। डॉक्टरों के बनाए गए ‘स्पंदन’ समूह का भी हिस्सा थे। इनके बैचमेट डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में स्पंदन कार्यक्रम में भाग लिया था और कुछ महीने पहले चार गाने गाए थे।