Attack on Congress MLA: विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी पर देर रात अज्ञात लोगों ने किया हमला

645

Attack on Congress MLA: विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी पर देर रात अज्ञात लोगों ने किया हमला

भोपाल: मध्य प्रदेश में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया गया है कि कल रात जब वे जनसम्पर्क से लौट रहे थे तब उनकी गाड़ियों पर देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 12.07.55 1

बताया गया है कि यह हमला पिंडरा और मझगवा गांव के बीच मिचकुरिन गाव के पास सुनसान जगह पर हुआ। विधायक की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। गाड़ियाँ तेज होने के कारण कुछ ही पत्थर गाड़ियों पर लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में मझगवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है।

अभी मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बरेली जिला रायसेन निवासी 21 वर्षीय संदीप चौधरी के रूप में हुई है। यह एक ट्रक चालक है। बताया गया है कि शराब के नशे में ट्रक चालक ने पथराव किया था।