
Attack on ISKCON Rath Yatra: कनाडा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर फेंके गए अंडे, भारत ने जताई नाराज़गी, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Toranto: टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर अंडे फेंकने की घटना ने भारतीय समुदाय में आक्रोश और चिंता दोनों को जन्म दे दिया है। रविवार, 14 जुलाई को आयोजित ISKCON की 53वीं वार्षिक रथयात्रा के दौरान, कुछ अराजक तत्वों ने पास की बिल्डिंग से रथयात्रा मार्ग में अंडे फेंककर आस्था पर चोट पहुंचाने की कोशिश की। कई वीडियो सामने आए, जिनमें भक्त गीत-कीर्तन करते हुए रथ खींच रहे हैं और सड़क पर अंडे टूटे हुए दिखते हैं। घटना के बाद आयोजकों और प्रतिभागियों ने इसे नियोजित नफरत और हिंदू पहचान पर हमले से जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
People throwing eggs at the ISKCON Rath Yatra in 🇨🇦 pic.twitter.com/nLsSKeOpC0
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) July 13, 2025
भारत सरकार ने मामले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडाई अधिकारियों से दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारतीय राजदूतावास ने भी औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और दुनिया भर के हिंदू संगठनों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है, साथ ही ओडिशा की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब कनाडा में हिंदू मंदिरों और त्योहारों को लगातार निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में खालिस्तानी गुटों की गतिविधियों, हिंदु विरोधी रैलियों और चर्चित लोगों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमलों की खबरें भी आई हैं। इससे साफ है कि कनाडा में भारतीय समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। भारत सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा प्रशासन जल्द दोषियों को सज़ा दिलाएगा और सभी धर्मों के अधिकारों की रक्षा करेगा।





