Attack on ITO: सतना में इनकम टैक्स अधिकारी और पत्नी पर 5 नकाबपोश चोरों का आधी रात को हमला, नकदी-गहने लेकर फरार

385

Attack on ITO: सतना में इनकम टैक्स अधिकारी और पत्नी पर 5 नकाबपोश चोरों का आधी रात को हमला, नकदी-गहने लेकर फरार

SATNA: सतना के कोठी रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की रात आयकर अधिकारी महेन्द्र गुप्ता के नए घर में पांच नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया। महेन्द्र गुप्ता, जिनका एक साल पहले जबलपुर ट्रांसफर हुआ था, दो हफ्ते पहले ही परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हुए थे। घटना की रात करीब 2 बजे वे पत्नी अल्पना के साथ बेटी को दिल्ली से लाने स्टेशन गए थे। घर लौटते ही उन्होंने देखा कि पांच चोर घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 06 28 at 17.35.35 1

महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने उन पर और उनकी पत्नी पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में महेन्द्र के सिर में छह टांके आए और अल्पना को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। घायल अवस्था में दोनों जिला अस्पताल पहुंचे, प्राथमिक इलाज के बाद घर लौटे तो पता चला कि करीब 3500 रुपये नकद और पत्नी के गहने गायब हैं।

WhatsApp Image 2025 06 28 at 17.35.35 2

मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की और फिंगरप्रिंट समेत साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।