Attack on Naib Tehsildar and BLO : सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बासिंद्रा में नायब तहसीलदार और BLO पर ग्रामीणों का पत्थरों से हमला!

1010

Attack on Naib Tehsildar and BLO : सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बासिंद्रा में नायब तहसीलदार और BLO पर ग्रामीणों का पत्थरों से हमला!

जानिए क्या है पूरा मामला?

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिले के रावटी थाना अंतर्गत बासिंद्रा में SIR का सर्वे करने पहुंची प्रशासनिक टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया, टीम जैसे ही अपने नियमित निरीक्षण के लिए मौके पर उतरी, 3 नशे में धुत युवकों ने रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि उसने हिंसक रूप ले लिया।

वहीं नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह राठौड़ इस हमले में घायल हो गए, बताया जाता है कि युवक बाइक से आए थे, शराब के नशे में थे और उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक पत्थर फेंककर टीम को निशाना बनाया, हमला इतना तेज और अप्रत्याशित था कि अधिकारी गिर पड़े और टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 15.48.47

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम तरुण जैन, और एएसपी राकेश खाखा सहित अन्य अधिकारी तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां घायल अधिकारियों का इलाज चल रहा है, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दोनों घायलों से पूरी घटना का विवरण लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 15.36.27

वहीं हमला करने वाले आरोपियों के नाम सायसिंह, बापी ताड़ और शोकसिंह हैं, जो उमर गांव के रहने वाले बताए जा रहें हैं, इनमें से 2 को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है, तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

क्या कहते हैं घायल!

वही BLO विक्रम सिंह ने बताया कि हमले के दौरान जब पत्थरों की बौछार शुरू हुई, तब पटवारी ने तहसीलदार को धक्का देकर बचाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई, विक्रम सिंह के हाथ और पेट में चोट आई है, लेकिन समय रहते टीम की सूझबूझ ने स्थिति को और गंभीर होने से रोक दिया, ये घटना प्रशासनिक टीमों की जमीनी चुनौतियों को फिर एक बार सामने लाती हैं!

WhatsApp Image 2025 11 20 at 15.36.27 1

क्या कहते हैं थाना प्रभारी!

तहसीलदार एवं बी एल ओ की टीम पर हमला करने वाले तीन लोगों मे से दो लोगों को जिनमें सायसिंह पिता रायसिंह गामड उम्र 28 साल निवासी- ग्राम उमर एवं बापू ताड़ पिता बज्या ताड़ उम्र 55 साल नि. ढोल फंटा, ग्राम उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं शोकसिंह पिता रायसिंह गामड़ उम्र 31 साल निवासी – ग्राम उमर की तलाश जारी है।