Attack On Teacher: स्कूल टीचर पर लाठी-डंडों से हमला, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

560

Attack On Teacher: स्कूल टीचर पर लाठी-डंडों से हमला, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

छतरपुर से  राजेश चौरसिया की  रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में देर शाम स्कूल से लौट रहे एक टीचर पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला मातगुवां थाना क्षेत्र सागर रोड NH पर स्थित खैरों गांव के पास का है जहां यह घटना घटी है। यहां 25 वर्षीय युवक हरिगोपाल (पिता- हरपाल प्रागी जो कि मातगुवां थाना क्षेत्र के चौका गांव का रहने वाला) जो शासकीय हाई स्कूल मामौन में शिक्षक है और वह अपने 2 अन्य साथी शिक्षकों अरविंद गुप्ता, दीपक द्विवेदी के साथ बाईक से स्कूल से वापिस अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम खैरों के पास 4-5 नकाबपोश लोगों ने घेरकर हरिगोपाल की लाठी-डंडे से जमकर मारपीट कर दी और फरार हो गए।

यहां बाईक पर हरिगोपाल के साथ दो शिक्षक अरविंद गुप्ता, दीपक द्विवेदी भी साथ में थे लेकिन बाइक हरीगोपाल चला रहा था जिससे इसी को टारगेट बनाया और अटैक कर दिया। हरिगोपाल के पूरे शरीर में गंभीर चोट आई हुई हैं। जिसका जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है।

मामले में वारदात क्यों अंजाम दी गई और कौन लोग थे। इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है फिलहाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।