Attacked & Looted Jewellery : ज्वेलर की कार पर हमला करके जयपुर में 1.25 करोड़ के गहने लूटे!

- बदमाशों ने डंडों और सरियों से कार तोड़ी, सीसीटीवी फुटेज से तलाश! 

1241

Attacked & Looted Jewellery : ज्वेलर की कार पर हमला करके जयपुर में 1.25 करोड़ के गहने लूटे!

Jaipur : बदमाशों ने कार सवार ज्वेलर पर हमला कर बुधवार रात साढ़े 9 बजे लूटपाट की। व्यापारी किसी तरह जान बचाकर भाग गया। बदमाश गाड़ी में रखे सोने-चांदी के करीब 1.25 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने पर मुहाना थाना पुलिस ने नाकाबंदी की, परंतु बदमाश हाथ नहीं आए। आज सुबह तक पुलिस के हाथ कोई बदमाश नहीं लगा।

जयपुर के एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा ने बताया कि मुहाना के रहने वाले ज्वेलर रामकरण प्रजापत की मुहाना) बस स्टैंड के पास श्री राम प्रजापति ज्वेलर्स नाम से शॉप है। बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। दुकान से करीब 400 मीटर आगे सुनसान जगह पर घात लगाकर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने कार पर सरिया और डंडों से हमला कर दिया।

IMG 20241024 WA0036

रामकरण कार छोड़कर भाग गए। इस दौरान बदमाश कार में रखा एक बैग लेकर फरार हो गए। दूसरा बैग कार की सीट के नीचे गिरने से बच गया। रामकरण ने पुलिस को बताया है कि दोनों बैग में 1.2 किलोग्राम सोना, 35 से 40 किलोग्राम चांदी रखी थी। ज्वेलर का छोटा बेटा विनोद वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर बाइक से घर की तरफ लौट रहा था। पीड़ित का बड़ा बेटा मनीष पहले ही घर पहुंच गया था। वारदात के बाद रामकरण का छोटा बेटा मौके पर पहुंचा। बदमाश कार लेकर मौके से भाग निकले। इसके बाद ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा इस तरह की वारदात करने वाली गैंग के बदमाशों के मूवमेंट भी खंगाल रही है।

रामकरण ने बताया कि बदमाश 1 किलो सोना और 30 से 35 किलो चांदी से भरा बैग लेकर गए हैं। जो बैग बच गया, उस बैग में 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले। आशंका है कि बदमाश कुछ समय से हमारी रेकी कर रहे हों। आज इन लोगों को मौका मिला। गुरुवार सुबह हम सभी व्यापारी डिप्टी सीएम के पास भी गए थे। उन्हें भी घटना की जानकारी दी है। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी खंगाल रही है।