Attacker Arrested : महिला पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी पर 15 मामले दर्ज!

आरोपी के साथ नाबालिग बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया!

149

Attacker Arrested : महिला पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी पर 15 मामले दर्ज!

Indore : लसूडिया थाने की पुलिस ने तुलसी नगर क्षेत्र की 23 साल की महिला फरियादी ने बताया कि 1नवंबर की रात आरोपी रीतेश अपने चचेरे भाई को लेकर मेरे घर आया और मुझे साथ लेकर घूमने चलने की जिद करने लगा। मैंने और मेरी बहन ने मना किया तो रितेश मेरे साथ मारपीट और झुमाझटकी करने लगा। मैंने विरोध किया तो उसने चाकू निकाला व जान से मारने की नीयत से चाकू मारा, मैं पलट गई तो वह चाकू मेरी जाँघ में लगा। मेरी बहन बीच बचाव करने आई तो बहन पर भी चाकू से हमला किया तो उसके हाथ में चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसीपी विजयनगर ने लसूड़िया थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने फरियादी से चर्चा कर तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य तथा सूचना के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी ली। उन्हें पता चला कि प्रकरण का मुख्य आरोपी रीतेश राठौर (28 साल) निवासी तेजाजी चौक भंवरकुआ है और आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, हफ़्ता वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे 15 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को रासुका में भी निरुद्ध किया जा चुका है। वह भंवरकुआ क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है ।

आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि प्रकरण का वांछित आरोपी रीतेश निरंजनपुर शराब दुकान के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम निरंजनपुर शराब दुकान के पास पहुंची, जहां आरोपी रितेश पुलिस को देखकर सड़क की तरफ भागा। लेकिन, डिवाइडर पार करते समय गिरने से आरोपी रितेश को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया गया। प्रकरण के अन्य अपचारी बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।