निर्वाचन शाखा प्रभारी के घर चोरी का प्रयास, चोरों की बाइक जब्त

140

निर्वाचन शाखा प्रभारी के घर चोरी का प्रयास, चोरों की बाइक जब्त

भोपाल:  राजधानी के बैरसिया तहसील में रहने वाले निर्वाचन शाखा के प्रभारी मनोज शर्मा के घर बुधवार रात को चोरी का प्रयास हुआ। आंगन में खड़ी बाइक को चार बदमाशों ने चोरी करने की कोशिश की। फरियादी के ललकारने पर आरोपी भाग निकले। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पहली बार रात करीब 9:30 बजे और फिर 10:30 बजे, चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी दो बाइक चुराने की कोशिश की। हलचल और आहट सुनते ही मनोज शर्मा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बाहर निकलकर चोरों को ललकारा। तब आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। इस बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे कैद हुए हैं। आरोपियों की बाइक को फरियादी ने पुलिस के हवाले कर दिया है।