IAS नीतू माथुर के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश: प्रशासन ने किया सतर्क

711

IAS नीतू माथुर के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश:
प्रशासन ने किया सतर्क

– राजेश जयंत

Alirajpur: सोशल मीडिया पर ठगों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अलीराजपुर Collector नीतू माथुर (IAS) के नाम से एक फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर कई लोगों को मैसेज भेजे गए, जिनमें पैसों की मांग की गई थी।
जैसे ही यह मामला कलेक्टर नीतू माथुर के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच के निर्देश दिए और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि उनके नाम से किए जा रहे ऐसे किसी भी संदेश या अनुरोध से उनका कोई संबंध नहीं है, यह पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।

 

उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि यदि किसी के पास इस तरह के संदिग्ध प्रोफाइल या संदेश की जानकारी आती है, तो वह तुरंत साइबर सेल या जिला प्रशासन को सूचित करे। साथ ही, किसी भी परिस्थिति में किसी अज्ञात व्यक्ति या अकाउंट को पैसे ट्रांसफर न करें।

कलेक्टर नीतू माथुर ने कहा-
“सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पहचान का दुरुपयोग कर ठगी की घटनाएं बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सभी नागरिकों को जागरूक रहना आवश्यक है। प्रशासन इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।”

IMG 20251021 WA0207IMG 20251021 WA0210

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या संदेश पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें और ऐसी गतिविधियों की तुरंत शिकायत करें।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई थी। अब वही साजिश दोहराई जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।