

Attempted Self Immolation : जनसुनवाई में आए दिव्यांग युवक ने आत्मदाह कि कोशिश की, खुद पर पेट्रोल डाला, लोगों ने रोका!
Indore : कलेक्टर कार्यालय में आज दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में पहुंचे एक दिव्यांग युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने कि कोशिश की। इस दिव्यांग युवक ने आरोप लगाया कि वह ढाई साल से पुलिस के चक्कर लगा रहा है, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, परेशान होकर वह आज जनसुनवाई में आया।
जानकारी के अनुसार, खजराना थाना क्षेत्र निवासी समीर नामक दिव्यांग युवक पिछले दो-ढाई साल से खजराना पुलिस के चक्कर काट रहा है। युवक का आरोप है कि उसने इन्वेस्टमेंट के नाम पर जावेद हुसैन को 9 लाख रुपए दिए थे, लेकिन न तो उसे कोई प्रॉफिट मिला और न उसके पैसे वापस किए गए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
समीर का कहना है कि, उसने कई बार शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर उसने कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं समय रहते अधिकारियों ने युवक को बचा लिया। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। अब मामले की जांच की जा रही है।
समीर ने जनसुनवाई में ये आवेदन दिया
महोदय, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं प्रार्थी मोहम्मद समीर पिता अब्दुल रहमान पताः 206, नया पुरा, इन्दौर हाल मुकामः 140, न्यू खिजरा बाद, खजराना, इन्दौर का निवासी होकर मुझ प्रार्थी द्वारा वर्ष 2022 में जावेद हुसैन पिता शाकिर हुसैन पताः 15. सम्राट नगर, खजराना, इन्दौर (मो. 9009060587) को रू. 11,00,000/- (अक्षरी रू. ग्यारह लाख मात्र) स्वयं को इंजीनियर बताकर मकान बनाकर बेचकर लाभ देने के आश्वासन पर उक्त राशि मुझ प्रार्थी द्वारा आरोपी को ऑनालाईन व नगद के माध्यम से अदा की थी।
जावेद हुसैन द्वारा समयावधि में पैसे का भुगतान नहीं किया गया, तो आरोपी जावेद हुसैन द्वारा मुझ प्रार्थी को विधिवत दिनांक 16.02.2023 को रजिस्टर्ड लिखापढ़ी रू. 950000/- (अक्षरी रू. नो लाख पचास हज़ार मात्र) कर हर माह रू. 50000/- (अक्षरी रू. पचास हज़ार मात्र) लोटाने का वादा किया था। किन्तु, उसके द्वारा उक्त राशि भी नहीं लोटाई। उल्टा मुझ प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर मुझ प्रार्थी द्वारा अपनी उक्त राशि वापस प्राप्त करने एवं अपनी जान की सुरक्षा हेतु एक लिखित शिकायत पुलिस में की गई थी। किन्तु, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की तथा आज दिनांक तक मुझ प्रार्थी को मेरा रूपया वापस नहीं मिला है।
मुझ प्रार्थी द्वारा जावेद हुसैन से संपर्क करने पर उसके द्वारा गाली गलौच करते हुए स्पष्ट कहता है कि तुने पहले भी शिकायत की थी, मेरा क्या उखाड़ लिया, फिर शिकायत करेगा तो मैं ले-देकर पुलिस को रवाना कर दूंगा। मेरा तो पैसा भी बटता है थानों पर। महोदय आरोपी जावेद के इस कृत्य से एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से मैं प्रार्थी मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हूँ।
अतः आप महोदय से निवेदन है कि जावेद हुसैन के विरूद्ध मुझ प्रार्थी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने एवं जान से जारने की धमकी देने के आरोप में सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए मुझ प्रार्थी को मेरा रूपया मुनाफे सहित् वापस दिलाते हुए मेरी जान व माल की सुरक्षा करने की कृपा करें।