
कोटा में चोरी की कोशिश पड़ी भारी: एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा चोर, वीडियो वायरल
कोटा (राजस्थान): कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक खुद ऐसी जगह फंस गया कि न आगे बढ़ सका और न पीछे लौट पाया। रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद में करीब एक घंटे तक आधा अंदर और आधा बाहर फंसा रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▪️ कब और कहां हुई घटना
▫️यह घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की है। पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए घर से बाहर गए थे। 4 जनवरी की रात करीब 1 बजे जब दंपती घर लौटे और मुख्य गेट का ताला खोला, तो स्कूटी की लाइट रसोई की ओर पड़ी। उसी रोशनी में उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक युवक आधा अंदर घुसा हुआ और आधा बाहर लटका हुआ है।
▪️ चोरी के इरादे से घुसा, छेद में फंस गया
▫️जानकारी के अनुसार युवक चोरी करने के इरादे से रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। छेद संकरा होने के कारण वह बीच में ही अटक गया। वह न तो अंदर जा सका और न ही बाहर निकल पाया। इसी दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
▪️ शोर मचते ही जुटे पड़ोसी
▫️घर के अंदर यह नजारा देखकर दंपती घबरा गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनते ही आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। फंसे युवक ने खुद को छुड़ाने के लिए धमकी दी और कहा कि उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं, लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और उसे वहीं पकड़े रखा।

▪️ करीब एक घंटे बाद पुलिस ने निकाला बाहर
▫️स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और मोहल्ले वालों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद युवक को एग्जॉस्ट फैन के छेद से बाहर निकाला। वह करीब एक घंटे तक उसी हालत में फंसा रहा। बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
▪️ पुलिस जांच में जुटी, फरार साथी की तलाश
▫️पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उसके फरार साथी की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी अन्य चोरी की वारदात में तो शामिल नहीं रहा है।
▪️ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
▫️घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा देखा जा सकता है। लोग इस घटना को देखकर हैरानी जता रहे हैं और चोरी की कोशिश पर तंज भी कस रहे हैं।
यह घटना बताती है कि चोरी की नीयत से बनाई गई योजनाएं जब गलत साबित होती हैं, तो अंजाम कितना अजीब और शर्मनाक हो सकता है




