Attention : इन 7 दिनों में भोपाल-इंदौर रास्ते से गुजरें तो सीहोर से न निकलें!

पुलिस ने वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम किया, और भी पुख़्ता इंतजाम!

1460

Attention : इन 7 दिनों में भोपाल-इंदौर रास्ते से गुजरें तो सीहोर से न निकलें!

Bhopal : पिछले साल सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुए रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हुई परेशानी को अभी भूले नहीं होंगे। अब यही महोत्सव इस बार 16 से 22 फरवरी तक हो रहा है। पिछले साल हुए रुद्राक्ष महोत्सव में भोपाल-इंदौर फोर लेन पर जबरदस्त जाम लगने से लोग परेशान हुए थे। इस बार जाम से बचने के लिए इस फोर लेन को 7 दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है। इंदौर जाने वाले और भोपाल आने वाले भारी वाहन सीहोर से नहीं गुजरेंगे। इनके लिए वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम किया गया है।

इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट किया जाएगा। जबकि, भोपाल से इंदाैर जाने वाले काे श्यामपुर-ब्यावरा के रास्ते भेजा जाएगा। इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस आयोजन के पार्किंग के लिए 70 एकड़ जमीन तय की गई है। यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के मुताबिक चौपाल सागर से भटोनी जोड़ तक के 6 किमी लंबे मार्ग पर वाहनों को खड़ा करने पर रोक होगी।

इसके अलावा पार्किंग के लिए दो अतिरिक्त पाइंट भी बनाए है। ये हैं डोडी का डाबर मैदान और फंदा टोल के पास। यदि प्रतिबंधित समय में कोई भारी वाहन देवास के आगे से भोपाल आता है, तो उसे डोडी चौकी के पास स्थित डाबर मैदान पर खड़ा कराया जाएगा। इसके अलावा प्रतिबंधित समय में इंदौर जाने वाले वाहन यदि तय रूट पर आते हैं तो उन्हें यहां से तूमड़ा जोड़ से दोराहा ले जाएंगे, जहां से श्यामपुर मार्ग से यह देवास जाएंगे। व्यवस्था के लिए सीहोर के पास पुलिस का भी इंतजाम किया जा रहा है।