माफी के बाद ऑडियो विवाद का पटाक्षेप,रवि भदौरिया पुनः उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष बने

738

माफी के बाद ऑडियो विवाद का पटाक्षेप,रवि भदौरिया पुनः उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष बने

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन : उज्जैन में करीब तीन सप्ताह पूर्व उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक कथित विवादास्पद ऑडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें तत्काल पद से हटा दिया था। प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने तथा माफ़ी माँगने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पुनः रवि भदौरिया को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी हैं।
गौरतलब है कि 18 जून को एक कार्यकर्ता से कथित बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भदौरिया को नोटिस जारी कर तत्काल पद से हटा दिया था।
इसके बाद मामले में जांच हुई। कांग्रेस की तरफ से पर्यवेक्षक व राष्ट्रीय पदाधिकारी ने शहर पहुंचकर पूरे मामले की जाँच पड़ताल की थी। उनकी रिपोर्ट व सुझाव के आधार पर तथा कथित वायरल ऑडियो से जिनकी भावनाएं आहत हुई सभी से भदौरिया द्वारा माफी मांग लेने पर प्रदेश कांग्रेस ने पुनः भदौरिया को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया। इस संबंध में जिले की प्रभारी शोभा ओझा ने कुछ दिनों पहले मीडिया को जानकारी भी दी थी।
वही कांग्रेस नेता नूरी खान ने भी बयान में कहा कि ना तो अब मत भेद है ना ही मन भेद है।सभी कांग्रेसी एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे।