उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से ऑडियो हुआ वायरल, PCC ने 3 दिन में मांगा जवाब

888
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से ऑडियो हुआ वायरल, PCC ने 3 दिन में मांगा जवाब

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन से कांग्रेस नेताओं के बीच विधान सभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर हुआ एक ऑडियो वायरल का मामला कमलनाथ और अन्य बड़े नेताओं तक दिल्ली पहुंच गया है ।

IMG 20230618 WA0080

आपस में बात करते हुए हैं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने संगठन के बारे में बात की और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने गई कांग्रेस नेत्री नूरी खान से नाराजगी व्यक्त करते हुए बात कर रहे हैं कि मुझे बिना बताए कमलनाथ जी से मिलने क्यों गए।

धार्मिक शहर उज्जैन में मुस्लिम को टिकिट नहीं मिलेगा ।
ऑडियो में यह भी कहते सुने गए कि उज्जैन दक्षिण से राजेंद्र वशिष्ठ उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को टिकट मिल सकता है।
वायरल ऑडियो पर कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है। मैं सिर्फ पार्टी प्लेटफार्म पर ही बात करूंगी।
इस ऑडियो में पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी पर भी टिप्पणी की गई है।