Aunt & Nephew’s Wedding : प्यार में पड़कर बुआ और भतीजे ने शादी की!

बालिग होने से पुलिस भी दोनों के फैसले के आगे कुछ नहीं कर सकी!

1267

Aunt & Nephew’s Wedding : प्यार में पड़कर बुआ और भतीजे ने शादी की!

Munger (Bihar) : यहां एक युवती को अपने ही भतीजे से इतना प्यार हो गया कि उसने उससे शादी रचा ली। दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे ले लिए। दोनों के इस रिश्ते को लेकर परिवार वालों ने काफी विरोध भी किया। लेकिन, कानून का संरक्षण मिला तो दोनों के हौसले बुलंद हो गए और दोनों ने शादी कर ली।

मामला मुंगेर जिले का है, जहां एक युवती को प्यार का इतना खुमार चढ़ा कि वो सामाजिक मान्यताओं और रिश्ते को ही भूल गई और अपने भतीजे के साथ ही जीने मरने की कसम खा ली। परिवार ने दोनों को बहुत समझाया, पर वे नहीं माने।

बुआ और भतीजा मुंगेर के हवेली खरगपुर के राम बिहारीपुर गांव में रहते हैं। युवक का नाम रोहित कुमार और युवती का नाम उषा कुमारी है। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी है। इस दौरान रोहित को पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की बुआ से प्यार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली। दोनों बालिग़ थे इसलिए पुलिस भी उनकी शादी नहीं रुकवा सकी।