45 लाख फॉलोअर वाली ओरंगाबाद की यू ट्यूब स्टार नाबालिग युवती,परिजनों की डांट से घर छोड़ इटारसी पहुंची

857

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से जीआरपी ने देर रात एक 16 वर्षीय नाबालिग को उतारकर फिर उसके परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया और उन्हें सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिजनों की डांट से नाराज होकर वह घर से भाग आई थी। औरंगाबाद महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग परिजनों को बिना बताए अपने घर से चली आई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने औरंगाबाद पुलिस से की थी। इधर जीआरपी थाने पर भी मैसेज आया था कि कोई नाबालिग कुशीनगर एक्सप्रेस से यात्रा कर रही है। शनिवार को ट्रेन जब प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंची तो जीआरपी ने उसकी खोजबीन शुरू की। एक नाबालिग अकेले नजर आई तो उससे पूछताछ पर पता चला कि वह औरंगाबाद से आई है।

परिजनों द्वारा उसे डांटा गया तो वह नाराज होकर अपने पैतृक घर लखनऊ जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई थी। बताया जा रहा किशोरी बिंदास काव्या नामक यूटयूब चैनल भी चलाती है। उसके 45 लाख फालोअर हैं व उसके यू ट्यूब चैनल का सबक्रिप्सशन लेने के लिए भी अलग अलग केटेगिरी में पेमेंट करना होता है। जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद परिजन इटारसी थाने पहुंचे तो उक्त किशोरी को उसके परिजनों के हवाले किया गया।भोपाल रेल एस पी हितेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलने पर इटारसी जी आर पी ने उक्त किशोरी को ट्रेन से उतारकर परिजनों को सौंपा,जो रात करीब 12 बजे इटारसी पहुंचे थे। किशोरी के पिता ने बताया कि उन्होंने किसी बात पर बेटी को डांट दिया था,जिस कारण वह नाराज होकर,बिना किसी को कुछ बताए घर छोड़कर , हमारे गृह नगर लखनऊ,उत्तरप्रदेश के लिए निकल गई थी। युवती ने बताया कि वह परिजनों द्वारा डांटे जाने पर,गुस्से में अपना मोबाइल भी घर पर ही भूल आई थी,जिस कारण परिजनों से उसका संपर्क टूट गया था। वह घर से निकलकर उत्तरप्रदेश जाने वाली जो ट्रेन पहले आई उसमें बैठ गई थी। वह अपने पैतृक शहर लखनऊ जाना चाहती थी।