5वें टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट

भारत ने 4-1 से जीती सीरीज

301

5वें टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट

बेंगलुरु

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक टी-20 मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। बेंगलुरु में टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह ने आखिरी 6 गेंदों पर 10 रन डिफेंड किया। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और कप्तान मैथ्यू वेड का विकेट भी लिया। टीम आखिरी ओवर में 3 रन ही बना सकी। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। 5वें टी-20 में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट पर 154 रन ही बना सका। बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 मुकाबला हारा, यहां टीम ने 3 टी-20 जीते हैं।

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया 50/2
161 रन का टारगेट चेज करने उतरे कंगारू ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। ट्रैविस हेड ने अर्शदीप सिंह की पहली 3 बॉल पर लगातार 3 चौके जमाए। इस ओवर में 14 रन बनाए। पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने जोश फिलिप (4 रन) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद रवि बिश्नोई ने अपने ही ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड करके कंगारू ओपनर्स को पवेलियन भेजा। 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50/2 रहा।

श्रेयस ने फिफ्टी लगाई
श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर की 8वीं फिफ्टी जमाई। अय्यर के अलावा, जितेश शर्मा ने 24 और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशस और जेसन बेहरनडर्फ को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय ओपनर्स पावरप्ले में पवेलियन लौटे
भारतीय की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 42 रन बनाने में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड के विकेट गंवा दिए। इस जोड़ी ने धीमी शुरुआत की। ऐसे में जायसवाल ने कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। वे 21 रन के निजी स्कोर पर जेसन बेहरनडर्फ का शिकार बने, अगले ही ओवर में बेन ड्वारशस ने ऋतुराज गायकवाड को भी चलता कर दिया।

मिडिल ओवर्स में श्रेयस-जितेश ने संभाला, भारत ने 73 रन पर 3 विकेट गंवाए
पावरप्ले में ओपनर्स के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने टिकाऊ पारी खेली, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 और रिंकू सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए।55 पर 4 विकेट गंवाने के बाद अय्यर और जितेश शर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को आरोन हार्डी ने जितेश (24 रन) को आउट कर तोड़ा। 7 से 16 ओवर के बीच टीम इंडिया ने 73 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 115/5 रहा।

डेथ ओवर्स में भारत 35 रन ही बना सका
17 से 20 ओवर के बीच भारत 35 रन ही बना सका। इस फेज में टीम ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे सेट बैटर्स के विकेट गंवाए। श्रेयस ने 53 और अक्षर ने 31 रन की अहम पारियां खेल टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। आखिरी बॉल पर रवि बिश्नोई भी रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को 161 रन का टारगेट मिला।