ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, उस्मान ख्वाजा के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया

823

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, उस्मान ख्वाजा के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया

अहमदाबाद :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना डाले। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों पर 104 रन बना डाले। उनकी इस पारी के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में है। वहीं भारतीय को विकेट की तलाश है। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कोई भी गेंदबाज अभी तक कुछ खास न कर सका है। अहमदाबाद की सपाट पिच पर भारतीय गेंदबाजों विकेट के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते नजर आए। हालांकि अभी इस मैच का पहला दिन ही खत्म हुआ है।

उस्मान ख्वाजा ने शतक से तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा ने पहले ही दिन शानदार शतक लगा डाला। इस शतक के साथ उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बना डाले। भारतीय स्पिन अटैक के सामने भारत में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं उस्मान ख्वाजा ने इन्हीं परिस्थितियों में भारत के खिलाफ शतक लगाया। टीम इंडिया ने पिछले दो दशकों में घर पर टेस्ट क्रिकेट में राज किया है।

उस्मान ख्वाजा इस मैच में शतक लगाते ही पिछले 13 सालों में पहले ऐसे बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत में शतक लगाया है। वहीं साल 2013 के बाद से वह सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज है जिसने भारत में पूरे दिन बल्लेबाजी की है। ये रिकॉर्ड बता रहे हैं कि उस्मान ख्वाजा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके इस शतक ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है।

भारत के लिए बेहद अहम है चौथा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। भारत को WTC के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए किसी भी कीमत पर यह टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा। टीम इंडिया अगर यह मैच हार जाती है तो उन्हें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच हार जाती या ड्रॉ करवाती है तब ही टीम इंडिया फाइनल में जा सकेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 90 ओवर में 255/4 (उस्मान ख्वाजा नाबाद 104, कैमरन ग्रीन नाबाद 49, स्टीव स्मिथ 38; मोहम्मद शमी 2/65)।