
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति गठित
भोपाल :राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश सिविल एविएशन पॉलिसी , 2025 के तहत मध्यप्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास के लिये सिंगल विंडो उपलब्ध कराया जाने तथा उक्त पॉलिसी में दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने के लिये साधिकार समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया हैं।
समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव विमानन, वित्त, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यक कर, पर्यटन, सदस्य होंगे। आयुक्त, विमानन संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल कों सदस्य सचिव बनाया गया हैं।
समिति इस नीति के अंतर्गत यथा उल्लेखित दायित्वों का निर्वहन करेगी तथा प्रचलित पॉलिसी के अनुरूप निर्णय ले सकेगी। यह निर्णय अंतिम होगा तथा संबंधित विभाग द्वारा इसका क्रियान्वयन अनिवार्यत: किया जायेगा।





