Auto Expo : गडकरी बोले ‘अच्छी सड़कें बनाने का दोष लोग मुझे क्यों दे रहे!
New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में ऑटो एक्सपो-2023 में कहा कि लोग रोड सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दें। लेकिन, लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप अच्छे रोड बना रहे हैं इसलिए रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें हो रही हैं। रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी प्रदूषण की वजह से दिल्ली आने का मन नहीं करता। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाना बेहतर विकल्प है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काम के रहे हैं। हम सड़कें बना रहे हैं और इसका भी आपको फायदा होगा।
ऑटो एक्सपो में नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हम ग्रीन हाइड्रोजन पर ट्रेन, विमान, ट्रक और बसें चला सकते हैं। आज, भारत इस ऊर्जा का आयातक है। लेकिन, उद्योग नवाचार के साथ, भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यातक होगा। खुशी है कि ऑटोमोबाइल उद्योग वैकल्पिक ईंधन के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम छह महीने में रोड इन्फ्राट्रक्चर बढ़ा रहें हैं। हमारे देश में 2024 तक यूएसए के बराबर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर होगा।
उन्होंने कहा कि मैं फ्लेक्स फ्यूल के लिए 2004 से सपना देख रहा हूं। ब्राजील में पहले से ही फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी है। इथेनॉल 60-62 रुपए के आस-पास आ सकता है, वहीं अभी पेट्रोल 100 के पास है। पुराने वाहन रिसाइकल से कच्चा माल सस्ता मिलेगा। बायो बिटुमिन भी बन रहा है। भारतीय विज्ञान संस्थान से हाइड्रोजन लागत 100 रुपए तक आ सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर की समस्या काफी सीरियस है। केंद्रीय ने ऑटो एक्सपो 2023 में कहा कि कंपनियों को रीसायकल होने से कम दाम में कच्चा माल मिलेगा। कंपनियां अपनी स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकती हैं। इससे आखिरकार मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा।
कौन-कौन है इस एक्सपो में
ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं।