आम नागरिकों के सहयोग से विकसित होगा “अवतरण उद्यान”- महापौर

आम नागरिक अपने जन्मदिवस पर यहां कर सकेंगे पौधारोपण

513

आम नागरिकों के सहयोग से विकसित होगा “अवतरण उद्यान”- महापौर

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिर्पोट

उज्जैन । उज्जैन महापौर के विशेष प्रयासों से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा महाशिवरात्रि महापर्व पर शहरवासियों को चामुंडा माता मंदिर के सामने स्थित रिक्त भुमि पर एक नए उद्यान की सौगात दी जा रही है। इस उद्यान को “अवतरण उद्यान” का नाम दिया गया है। इस उद्यान में नगर के आम नागरिकगण अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण कर सकेंगे ।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा चामुंडा माता मंदिर के सामने स्थित रिक्त भुमि का निरीक्षण करते हुए उद्यान प्रभारी को निर्देशित किया गया कि इस रिक्त भुमि में एक ऐसा उद्यान विकसित किया जाए जिसमें आम नागरिकगण अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पौधे का रोपण कर सके। उन्होंने कहा कि यह उद्यान नागरिकों के सहयोग से ही विकसित किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यान में लगने वाले पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाए, साथ ही यहां पौधारोपण के लिए आने वाले नागरिकगणों को पौधो के साथ खाद, पानी आदि सामग्री भी नगर निगम द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाये ।

महापौर श्री टटवाल ने कहा कि अभी शहर के लगभग 11 ऐसे स्थान है, जहां पर सर्वाधिक प्रदूषण होता है, इनमें से एक स्थान चामुंडा माता चौराहा भी है जहां छोटी गाड़ियों एवं बड़े वाहनों की आवाजाही अत्यधिक रहती है, इसलिए शहर के मध्य उपलब्ध इस स्थान को चयनित किया गया है यहां ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो ऑक्सीजन सर्वाधिक मात्रा में सृजित करेंगे। भविष्य में इस प्रयास से क्षेत्र में स्थित संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।