Award of Excellence : इंदौर को मिला ‘द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस!’

कोच्चि में आवासन राज्य मंत्री और राज्यपाल ने सम्मानित किया

671

Award of Excellence : इंदौर को मिला ‘द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस!’

Indore : गीले कचरे से बनी गैस से बस चलने पर इंदौर को कोच्चि में ‘द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव केटेगिरी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’मिला है। नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित गोबर गैस प्लांट देवगुराडिया से निर्मित बायो सीएनजी गैस का उपयोग इंदौर एआईसीटीएसएल द्वारा 400 से अधिक लोक परिवहन सीएनजी सिटी बसों में किया जा रहा है, जहां बसों का संचालन सीएनजी गैस से किया जा रहा है।

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अर्बन मोबिलिटी आइडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस कोच्चि में भारत सरकार के शहरी आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद द्वारा इंदौर की एआईसीटीएसएल को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी इनिशिएटिव अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया। यह अवार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ संदीप सोनी को देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता में लगातार छह साल से देश के नंबर 1 शहर इंदौर ने अब ग्रीन नवाचार की दिशा में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इंदौर का नवाचार मॉडल देश का पहला ऐसा नवाचार मॉडल है, जिसके जरिए बहुआयामी ऊर्जा संरक्षण किया जा रहा है। इस मॉडल का बड़ा योगदान पर्यावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करने मे भी देखा गया है। जिसके तहत इंदौर में लोक परिवहन बसों में गिले कचरे से बनाए जा रही बायो सीएनजी गैस के उपयोग करने पर भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा इंदौर के लोक परिवहन एआईसीटीएसएल को BEST GREEN URBAN MOBILITY INITIATIVE AWARD से सम्मानित किया गया। गत वर्ष भी इंदौर AICTSL को URBAN MOBILITY INITIATIVE बेस्ट फाइनेंसिंग के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

WhatsApp Image 2022 11 07 at 3.56.19 PM 1

इस कारण मिला खिताब
इंदौर ने वैसे तो स्वच्छता में कई नए आयाम स्थापित किए, लेकिन अबकी बार इंदौर शहर ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित कर बड़ा कमाल कर दिखाया। जिसके चलते इंदौर शहर ने कचरे से कमाई का तरीका पूरे देश को बताया। इतना ही नहीं, इंदौर ने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूलने और जीरो कॉस्ट माडल पेश किया। यही कारण है कि, अबकी बार इंदौर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे आगे नजर आया, जहां इंदौर अबकी बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आया है।+