महू में सेना अधिग्रहीत कर रही अवार्डेड ब्रिगे. रोड्रिग्स का बंगला

1072

महू में सेना अधिग्रहीत कर रही अवार्डेड ब्रिगे. रोड्रिग्स का बंगला

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

महू: रक्षा सम्पदा द्वारा भायाजी मार्ग स्थित रिटायर्ड ब्रिगे. स्व. रोड्रिग्स का बंगला नंबर 69, जिसका कि उनकी पत्नी एन चंदिरामनी के नाम से केस चल रहा था, पर अधिग्रहण की कार्यवाही आज सुबह से की जा रही है। यह मामला महू ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन था जहाँ रक्षा सम्पदा के पक्ष में फैसला हुआ।

IMG 20221221 WA0028

केस हारते ही प्रतिवादी अपील न कर पाए इसलिए सुबह से ही बंगले को कब्ज़े में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।

गौरतलब यह है ब्रिगे स्व. रोड्रिग्स सेना की ऑर्डिनेंस के फर्स्ट डीजी रहे हैं जो अवार्डेड भी रहे हैं। अधिग्रहित किये जा रहे बंगले में सिर्फ चंदिरामनी का ही परिवार निवास नहीं करता था बल्कि अन्य लोग भी पक्का निर्माण करके रह रहे थी जो भी संकट में आ गए। अधिग्रहण की कार्यवाही के बीच भायाजी मार्ग का एक हिस्सा आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।