
Awarded for Excellence in Photography : DM बाथम ने गुलाब चक्कर की कलात्मक एवं उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर उपाध्याय को किया सम्मानित!
Ratlam : शहर के जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा नवश्रृंगारित गुलाब चक्कर के शुभारंभ अवसर पर गुलाब चक्कर की कलात्मक एवं उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए वरिष्ठ फोटोग्राफर हेमेंद्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया। बता दें कि हेमेंद्र उपाध्याय, पीआरओ प्रेस फोटोग्राफर तथा पत्रकारिता क्षेत्र के सिनियर पत्रकारों की श्रेणी में स्थान रखते हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, डीआरएम अश्विनी कुमार, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, डीएफओ नरेंद्र कुमार दोहरे तथा बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहें!





