

Awards Ceremony : उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों का सम्मान आज!
Ratlam : उत्कृष्ट कार्य सम्मान समिति का सम्मान समारोह गुरुवार शाम 6 बजे शहर की एक निजी होटल में आयोजित किया जाएगा। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहें नशामुक्ति अभियान, आतंकवादी को पकड़ने में मिली सफलता और पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य को लेकर यह सम्मान किया जा रहा हैं।
डीआईजी मनोज कुमार सिंह, एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और पुलिस टीम का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही वीरांगना कला कौशल प्रदर्शन में प्रशिक्षण प्रभारियों का सम्मान किया जाएगा। समिति के संयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि महंत तुलसीदास जी निर्मोही अखाड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, मुन्नालाल शर्मा तथा प्रवीण सोनी के आतिथ्य में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा!