नेत्रदान, रक्तदान के लिए किया जागरूक!

548

नेत्रदान, रक्तदान के लिए किया जागरूक!

Ratlam : नेत्रदान के प्रति जागरुकता अभियान को लेकर सामाजिक पार्मार्थिक संस्था जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद राजपूत बोर्डिग, नेट स्पेस एकेडमी के संयुक्त प्रयासों से शहर के शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिग में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता उमा झवर, एमके इन्टरनेशनल आई बैंक के कार्यवाहक प्रबंधक द्वारा नेत्रदान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2024 05 04 at 15.05.49

रक्तदान मोटिवेशन कार्यशाला में डॉ. मुस्तफा अली सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग, मेडिकल कॉलेज, कमलेश यादव, अनिल राठौर शासकीय जिला अस्पताल, ब्लड बैंक और समाजसेवी मनीष शर्मा ने उपस्थित लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2024 05 04 at 15.05.50 1

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज गुरु गोविंद सिंह आम्बा थे। कार्यक्रम में सैलाना, पिपलोदा, जावरा, ताल, आलोट आदि क्षेत्रों से लगभग 628 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित विजय शर्मा, श्रीमती आभा शर्मा संस्था अध्यक्ष, ठाकुर युवराज सिंह जावरा उप कार्यालय प्रभारी, रौनक जैन नेट स्पेस एकेडमी संस्थापक, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, विनोद सुयल, श्रीमती मनीषा सुयल, राखी सेन, नन्दनी चौहान, अजय डामर, आयुष मेहरा, वैदिक शर्मा आदि उपस्थित थे।