Ayodhya Darshan : संजय शुक्ला की विधानसभा के लोग अयोध्या यात्रा करेंगे

600 नागरिकों का पहला जत्था 18 दिसंबर को होगा रवाना

841

Indore : विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) अपने विधानसभा क्षेत्र (Indore -1) के नागरिकों को राम जन्मभूमि की यात्रा कराएंगे। इस योजना के अंतर्गत इस विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से महिलाओं और पुरुषों का दल हर महीने अयोध्या यात्रा पर भेजा जाएगा। यह पहला मौका है जब इंदौर में किसी MLA ने अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों को भगवान राम की जन्मभूमि की यात्रा पर ले जाया जा रहा है। यात्रा का पहला जत्था 18 दिसंबर को रवाना होगा।

WhatsApp Image 2021 11 17 at 10.09.32 AM 1

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) ने बताया कि राम भगवान हम सभी के आदर्श हैं। हम सभी बचपन से लेकर अब तक रामायण पढ़ते और सुनते रहे हैं, जिसमें भगवान राम के जीवन की पूरी कहानी से हम सभी परिचित हैं । इसका नाट्य रूपांतरण भी टेलीविजन पर ‘रामायण’ सीरियल (Ramayana Serial) के रूप में सभी ने देखा है। ऐसे में देश के हर नागरिक की इच्छा रहती है कि वह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर वहां दर्शन करें और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म स्थल पर पहुंचकर अपनी धोक लगाएं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के रहने वाले नागरिकों के लिए अयोध्या यात्रा के आयोजन का सिलसिला शुरू किया जा रहा है।

विधायक शुक्ला ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 वार्ड आते हैं। इनमें से हर महीने 1 वार्ड के नागरिकों को अयोध्या दर्शन की यात्रा पर भेजा जाएगा। इस अयोध्या दर्शन अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर से की जा रही है। इस दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 के 600 नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा। इस यात्रा के लिए कांग्रेस नेता सर्वेश तिवारी और लवेश जायसवाल को संयोजक बनाया गया है।