
Ayodhya Nath Temple Earns World Records : रतलाम के अयोध्या धाम मंदिर में राम-नाम लिखी 50 करोड़ से अधिक पर्चियों का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज!
Ratlam : शहर के अमृत सागर तालाब के किनारे पर गढ़कैलाश महादेव मंदिर के सामने स्थित नवश्रृंगारीत अयोध्या नाथ मंदिर पर मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर मंदिर की अद्भुत सजावट की गई थी और विवाह की रस्में निभाई गई थी जहां सुबह से लेकर रात तक धार्मिक आयोजन होते रहें थे। सबसे अधिक आकर्षण हस्तलिखित पचास करोड़ 11 लाख 370 राम-नाम लिखी पर्चियों से मंदिर की अद्भुत सजावट थी। जिसे देखने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। श्री सीताराम नाम लिखकर लड़ियां, फूल, तितलियां, नाव तथा अन्य कृतियां बनाकर सजाया गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कटआऊट भी सजावट में शोभायमान रहा। जिसे देखने और भगवान के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े थे।
*अयोध्या नाथ मंदिर का नाम एक साथ 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार!*
मंगलवार रात 7-30 बजे वेब वर्ल्ड जूरी मेंबर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, जीतू नारायण यादव, रमेश सोनी पत्रकार, पियूष कल्याने, चंचल चौहान, विशाल वर्मा तथा चेतन सिंह द्वारा भगवान श्रीराम-जानकी के समक्ष मां बगलामुखी देवी के आराधक विख्यात संत श्री-श्री संस्कार ऋषि दिनेश जी व्यास गुरुजी तथा संत समाज के आतिथ्य तथा कर-कमलों से आयोजक शैलेन्द्र सोनी, अशोक चोटाला, सतीश राठौड़, सतीश चन्द्र भारतीय को द लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वेब ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

तीन दिनी धार्मिक उत्सव में शनिवार को महिलाओं द्वारा बन्ना-बन्नी के गीत गाए गए थे। रविवार को माताजी पूजन तथा गणेश जी की स्थापना की गई। इसके बाद दोपहर को हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गई। सोमवार शाम को भगवान श्रीराम जी की बारात निकाली गई, मंगलवार को श्री सीताराम जी विवाह पंचमी पर सुबह 5 बजे मंगला स्नान हुए इसके बाद 8 बजे श्रृंगार दर्शन के साथ ही विवाह की रस्में निभाई गई। शाम 5-30 बजे महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रसादी शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। नरेन्द्र पाटीदार, पुनीत भारद्वाज, विक्की जैन, जया गगरानी, पार्षद एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, नवनीत सोनी, हेमन्त भट्ट (पत्रकार), गजाधर सोनी, चेतन शर्मा, विनोद सोनी, संजय सोनी, सोनू सोनी, विवेक शर्मा, बीएल परमार, सत्येन्द्र मूणत, भंवरलाल, दलजीत सिंह संधू, सुरेश जी गोरन, दीपक यादव, राकेश श्रीवास्तव, ललित चौपड़ा, राजू सुरोलिया तथा अन्य साथीगण मौजूद थे!






