लोगों को बीमारियों से बचाने आयुष आपके द्वार योजना, फ्री में देंगे दवाएं

आयुष विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना शुरू करने के दिए निर्देश

517

लोगों को बीमारियों से बचाने आयुष आपके द्वार योजना, फ्री में देंगे दवाएं

भोपाल
बारिश के चलते प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को निरोग रखने के लिए आयुष आपके द्वार योजना एक अगस्त से शुरू की जा रही है। वषार्काल में ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष मेला न हो पाने के कारण यह योजना शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से आयुष चिकित्सा गांवों तक पहुंचाई जाएगी। आयुष ग्राम में हेल्थ सर्वे फार्म में हर की स्वास्थ्य रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

आयुष संचालनालय द्वारा आयुष आपके द्वार योजना के संबंध में प्रधानाचार्य आयुष महाविद्यालय, संभागीय आयुष अधिकारी और जिला आयुष अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा गया है कि बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती हैं। इसे देखते हुए वर्षाजनित रोग के उपचार के लिए आयुष चिकित्सक हाट-बाजार में आयुष औषधियों का नि:शुल्क वितरण कराएं। जन-सामान्य को इस मौसम में होने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी दी जाए और साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाए। हाट-बाजार के अलावा पंचायत, स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में जागरुकता कार्यक्रम किए जा सकते हैं।

इसके लिए आयुष विभाग की समस्त संस्थाओं, आयुष महाविद्यालय, संबद्ध चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष औषधालय, आयुष ग्राम और आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ अमले की मदद ली जाए। इस मौसम में होने वाली बीमारियों, उनके उपचार और उपलब्ध औषधियों के बारे में भी मैदानी अमले को जानकारी दी गई है। संचालनालय द्वारा योजना के क्रियान्वयन के दौरान होने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट नियमित रूप से संचालनालय को भेजने के लिए कहा गया है।

Kargil Victory Day: मुख्यमंत्री चौहान ने देश के वीर जवानों शहीदों को दी श्रद्धांजलि