Ayushman Card : रतलाम में हुआ बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू!

जानिए कैसे बना सकते हैं अपना वृद्धजन आयुष्मान कार्ड?

2456

Ayushman Card : रतलाम में हुआ बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू!

Ratlam : 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। इसके लिए नागरिक जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आयुष्मान कार्ड सेंटर्स पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में 70 प्लस आयु वर्ग के वृद्धजनों को आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया है। 70 प्लस सभी वर्ग के सभी लोगों को 5 लाख रुपए तक का उपचार लाभ मुफ्त मिलेगा। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम में भी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 29 अक्टूबर को प्रदेश में लांच हुई वृद्धजन आयुष्मान योजना के बाद 70 प्लस आयु के सभी वृद्धजनों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चन्देलकर ने बताया कि जिले मे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 10 नवंबर तक शत-प्रतिशत बनाए जाने हैं। इस कार्य हेतु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया हैं कि घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएं।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाना बहुत आसान हैं हितग्राही स्वयं भी अपना कार्ड बना सकता है। प्रति दिवस प्रत्येक विकासखंड का 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया हैं। हितग्राहियों की ग्राम वाइस सूची विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को उपलब्ध करा दी गई हैं।के

*ऐसे बना सकते हैं स्वयं अपना कार्ड!*

आयुष्‍मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को अब अपना आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए सुविधा का सरलीकरण कर दिया गया है। मोबाईल फोन के द्वारा एक ओर जहां आवेदक अपनी आयुष्‍मान कार्ड की पात्रता का स्‍वयं पता लगा सकते हैं वहीं मोबाईल फोन द्वारा आयुष्‍मान कार्ड के पात्र व्‍यक्ति अपने कार्ड की साफ्ट कॉपी स्‍वयं डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके अनुसार सबसे पहले वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है । इसका नाम PMJAY Benificiary portal हैं। इस साइट पर जाते ही एक पेज आता है इस पेज पर वेरिफिकेशरी के ऑप्‍शन पर ही अपना स्वयं का मोबाइल नंबर लिखे, वेरीफाई पर क्लिक करें, ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी प्राप्त होने के बाद ओटीपी पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ओटीपी भरने वाले पोर्ट में ओटीपी लिखना होगा, केप्‍चा लिखना है, इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा।

इसमें राज्य के रूप में मध्यप्रदेश, योजना में pmjay, जिला रतलाम सेलेक्ट करना हैं। तरीके के लिए समग्र परिवार समग्र आईडी, आधार सेलेक्ट करना है, नीचे पोर्ट खुलेगा। इस पोर्ट में संबंधित व्यक्ति का समग्र परिवार आईडी, आधार नंबर लिखना है, इसके बाद सर्च के लिए गोला दिखाई देता है। इस नीले रंग के गोल को टच करते ही यदि व्यक्ति योजना में पात्र है, तो पात्र सदस्यों के नाम दिखाई देने लगेंगे। इसको थोड़ा सा सरकाने पर डाउनलोड का ऑप्शन तीर के रूप में दिखाई देता है अर्थात यदि व्यक्ति की ईकेवाईसी की हुई हैं तो वेरीफाइड के आगे तीर का निशान जो दिखाई दे रहा हैं, इस पर क्लिक करते ही आथेंटिफिकेशन के लिए स्‍वीकृति पर क्लिक करना हैं। फिर आधार कार्ड के ओटीपी और मोबाईल पर प्राप्‍त ओटीपी को लिखते ही आयुष्‍मान कार्ड की साफ्टकॉपी दिखने लगेगी। अब आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, अब पात्र व्‍यक्ति का कार्ड बन चुका हैं। साफ्ट कॉपी निकाल सकते हैं।

यह दस्तावेज जरूरी!

70 प्लस वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड जरूरी है। पोर्टल पर इंट्री के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है। ऑपरेटर द्वारा इसकी पीडीएफ मोबाइल पर दी जाती है जिसकी प्रिंट किसी भी दुकान से निकाल सकते हैं। इसके अलावा समग्र आईडी और आधार कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड का प्रिंट ऑनलाइन दुकान से निकाला जा सकता है।

चिन्हित अस्पतालों में होगा उपचार!

केन्द्र सरकार की योजना अनुसार सभी वर्ग के वृद्धजनों को चिन्हित अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिलेगा। कार्ड का उपयोग सिर्फ चिन्हित अस्पतालों में ही किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002332085 अथवा 14555 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।