Azab Gazab MP: Teacher कर रहा था स्कूल की जगह दुकान संचालित

1141

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बड़वानी जिले में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक द्वारा बजाय स्कूल के दिन भर दुकान संचालित की जा रही है। यह मामला जिले के पाटी विकास खण्ड में एसडीएम के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान सामने आया। स्कूल की जगह दुकान संचालित करता पाया गया शिक्षक और अन्य स्कूल में भी अनुपस्थित पाये जाने पर 3 शिक्षकों के निलंबन के प्रस्ताव भेजे गए हैं।

बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने आज जिले के सबसे पिछडे विकासखण्ड पाटी के स्कूलो, आंगनवाड़ियो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके से अनुपस्थित पाये गये 3 शिक्षको को निलम्बित करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।

निरीक्षण के दौरान मुआसवाड़ा के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश पाटीदार एवं उर्वशी सोलंकी तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नरेन्द्र राठौर अनुपस्थित थे जिन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है।

बता दें के एसडीएम द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मुआसवाड़ा के स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक की सतत अनुपस्थित रहने एवं पाटी में अपनी इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करने की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पाटी पहुंचकर सागर इलेक्ट्रानिक दुकान का निरीक्षण किया जहा पर मुवासवाड़ा के शिक्षक नरेन्द्र राठौर अपनी दुकान का संचालन करते हुये पाये गये। जिन्हें कड़ी फटकार लगाते हुवे उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजा है।

Byte-घनश्याम धनगर (एसडीएम)