Azad Left Congress : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ी, सदस्यता से भी इस्तीफा!
New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह इस्तीफा दिया। लेकिन, कांग्रेस के ही एक दूसरे नेता ने दावा किया कि गुलाम पार्टी से खुश नहीं हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि कुछ जमीनी नेताओं को नजरअंदाज किया गया, जिनमें वे भी शामिल हैं।
उनकी तरफ से कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया। लेकिन, बाद में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्होंने वो इस्तीफा दिया था। लेकिन, जम्मू से कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने अलग ही कहानी बताई। उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जिस प्रचार कमेटी का गठन किया, उसमें जमीनी नेताओं को छोड़ दिया गया। उनके साथ न्याय नहीं हुआ। इस बारे में वे कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई प्रचार कमेटी ने जमीनी नेताओं की आकांक्षाओं को नजरअंदाज कर दिया है। इस वजह से गुलाम नबी आजाद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे भी इस नई कमेटी से संतुष्ट नहीं थे।