Aziz Qureshi: तीन राज्यों के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

635

Aziz Qureshi: तीन राज्यों के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

भोपाल: तीन राज्यों के राज्यपाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का आज भोपाल में निधन हो गया। 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने भोपाल के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। अजीत कुरैशी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं।

वे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष भी रहे।

कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1940 में भोपाल में हुआ। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा गांधी द्वारा चुने गए सो कार्यकर्ताओं में से एक अजीज कुरैशी भी थे । वे मध्य प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सचिव, भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य, मध्य प्रदेश राज्य मत्स्य विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष रहने के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री भी रहे हैं।

1984 में वे आठवीं लोकसभा चुनाव में सतना मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए।