
B Vijay Dutta: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव MP कैडर के 2011 बैच के IAS बी विजय दत्ता निदेशक नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर में 2011 बैच के IAS अधिकारी बी विजय दत्ता,जो वर्तमान में आवास और शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव के रूप में उप सचिव स्तर पर कार्यरत हैं, को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री दत्ता के पद को निदेशक स्तर पर पुनः नामित करने के प्रस्ताव को पुनः नामित पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से और 19 जनवरी, 2027 तक की अवधि के लिए या मंत्री के साथ सह-समाप्ति आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते हैं या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए अनुमोदित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बी विजय दत्ता ने 20 जनवरी, 2022 को अपना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल शुरू किया था।