Baba Ranjit’s Grand Morning March : सोमवार सुबह 5 बजे ‘जय रणजीत’ के जयकारों से गूंजेगा पश्चिमी इंदौर!
Indore : पश्चिम क्षेत्र में सोमवार को बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसे लेकर रविवार को तैयारियां पूरी कर ली गई। हर साल की तरह इस बार भी लाखों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रभातफेरी के दौरान रहवासी विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाकर भक्तों की सेवा करेंगे। यह फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पर ही समाप्त होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष मार्ग परिवर्तनों की घोषणा की है।
प्रभातफेरी सोमवार सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होगी। बाबा रणजीत स्वर्ण रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। रथ के आगे भक्त मार्ग की सफाई करते चलेंगे। प्रभातफेरी उषा नगर, महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर, नरेंद्र तिवारी मार्ग से होते हुए मंदिर पर समाप्त होगी। मार्ग पर 150 से अधिक स्वागत मंच, झांकियां, बैंड, नासिक के ढोल, रामदरबार की झांकी और 1 हजार से अधिक ध्वजधारी भक्त होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग पर वॉच टावर बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस की टीमें असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी। पिछले साल हुई अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
आतिशबाजी और स्वागत गेट
प्रभातफेरी मार्ग को भगवा पताकाओं और स्वागत द्वारों से सजाया गया है। बाबा के मंदिर से निकलने पर आकर्षक आतिशबाजी भी होगी। स्टॉल पर गैस भट्टी के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा,और अन्यत्र बने व्यंजन ही स्टॉल पर परोसे जा सकेंगे। प्रभातफेरी में सेवा के लिए 3,000 सेवादार तैनात रहेंगे, जिससे व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
प्रभात फेरी के लिए यातायात में बदलाव
यातायात व्यवस्था
■ रणजीत हनुमान रोड : फूटी कोठी से रणजीत हनुमान रोड पर तड़के 3 बजे से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहन चालक चंदन नगर और गंगवाल चौराहा का उपयोग कर सकते हैं।
■ जूनी इंदौर व भंवरकुआं मार्ग : गोपुर चौराहा व चाणक्यपुरी चौराहा से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
■ अन्नपूर्णा रोड : चाणक्यपुरी से अन्नपूर्णा रोड पर महुनाका चौराहे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लालबाग और केसरबाग रोड का इस्तेमाल करें।
वाहन पार्किंग व्यवस्था
● लालबाग परिसर : कलेक्ट्रेट चौराहे से आने वाले श्रद्धालु।
● सराफा स्कूल व एमओजी लाइन : गंगवाल की ओर से आने वाले श्रद्धालु।
● दशहरा मैदान : अन्नपूर्णा रोड से आने वाले श्रद्धालु।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहायक मार्गों का उपयोग करें।