Baba Siddiqui Case : बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कहीं ₹2000 करोड़ का वो गड़बड़झाला तो नहीं!

हत्याकांड की जिम्मेदारी भले लॉरेंस गैंग ली, पर पुलिस कुछ और भी तलाश रही!

598

Baba Siddiqui Case : बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कहीं ₹2000 करोड़ का वो गड़बड़झाला तो नहीं!

 

Mumbai : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भले ही बाबा सिद्धीकी की हत्‍या की ज‍िम्‍मेदारी ली, लेकिन पुल‍िस इस हत्‍याकांड की तह तक जाना चाहती है। वो यह जानना चाहती है क्‍या सलमान खान से उनकी दोस्‍ती ही, इस हत्‍या के पीछे वजह है या कहानी कुछ और है! पुल‍िस शुरुआती जांच में 2000 करोड़ के उस गड़बड़झाले को भी देख रही है, जिसमें बाबा सिद्धीकी का नाम आया था। उनकी कुछ संपत्‍त‍ि भी ईडी ने अटैच की थी।

क्या है ये SRA Project जो नजर में आया

मुंबई पुल‍िस की शुरुआती जांच स्लम रिडेवलपमेंट अथॉरिटी (SRA Project) पर आकट टिक गई है। बाबा सिद्दीकी 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष थे. तब उन पर कई तरह के आरोप लगे। कहा गया क‍ि इस पद पर रहते हुए बाबा सिद्दीकी ने अपने पद का दुरुपयोग किया. ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

462 करोड़ की संपत्ति जब्त

इसी मामले में 2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी की बांद्रा वेस्ट में 462 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी। बाबा सिद्दीकी पर एसआरए प्रोजेक्ट में पिरामिड डेवलपर्स की मदद करने का आरोप लगा था। यह घोटाला करीब 2 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। पुल‍िस इस बात की जांच कर रही है क‍ि कहीं इस प्रोजेक्‍ट की वजह से तो बाबा सिद्धीकी की हत्‍या नहीं की गई।

IMG 20241016 WA0038

मुंबई में क्या इतने अहम थे बाबा सिद्दीकी 

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री थे और 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा (वेस्ट) सीट से विधायक रहे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। 66 वर्षीय सिद्दीकी मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता थे, जिनकी बॉलीवुड में काफी पहुंच थी। सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित कई फिल्मी सितारों के साथ सिद्दीकी के घनिष्ठ संबंध थे। उनकी इफ्तार पार्टी की गिनती मुंबई के हाई प्रोफाइल आयोजनों में होती थी, जिसमें फिल्म और राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करती थीं। सिद्दीकी को सालों पहले एक क्लब में हुई लड़ाई के बाद सलमान और शाहरुख खान के बीच सुलह कराने में भी अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। बाबा सिद्दीकी ने दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था और उनके बीच फिर से दोस्ती करायी थी।

सलमान के यहां भी गोलियां चली

बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले इस साल 14 अप्रैल को दो शूटरों ने बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी। हमलावर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने एक आरोप पत्र में कहा कि शूटरों के संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था। बाबा सिद्दीकी के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले सलमान खान को बिश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।

मुंबई पुलिस पर भी उंगलियां उठ रही 

एक के बाद एक हुई इन वारदातों ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले गठबंधन की सरकार को बैकफुट पर ला दिया। शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने हत्याओं की निंदा की। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता के लिए शिंदे सरकार की आलोचना की। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मौजूदा सरकार की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये हत्याएं राज्य की लॉ एनफोर्समेंट मशीनरी के पतन का संकेत देती हैं। यदि प्रमुख राजनीतिक नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो हम आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? इन वारदातों के बाद राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। सचिप कुर्मी और बाबा सिद्दीकी की हत्याओं ने न केवल राज्य के सुरक्षा तंत्र की कमजोरियों को उजागर किया, बल्कि मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं।