Baba Siddiqui Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक संदिग्ध आरोपी की उज्जैन और ओंकारेश्वर में भी तलाश!
Ujjain : महाराष्ट्र के राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक आरोपी की लोकेशन उज्जैन और ओंकारेश्वर में मिलने के संदेह में मुंबई पुलिस तलाश में इन दोनों जगह भी पहुंची है। राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की दो दिन पहले मुंबई में हत्या कर दी गई थी। इस घटना से जुड़े एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को यहां पहुंची।
एक अधिकारिक सूत्र के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी की तलाश में उज्जैन पहुंची। आरोपी उत्तरप्रदेश के बहराइच का रहने वाला बताया है। क्राइम ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस संदिग्ध की तलाश कर रही है। जांच टीम को संदेह है कि संदिग्ध आरोपी उज्जैन या ओंकारेश्वर में छिपा हो सकता है।
बताया गया कि संदिग्ध आरोपी को उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर में तलाश किया जा रहा है। जांच टीम को इस हत्याकांड में और शूटरों के शामिल होने का शक है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लग रहा है कि संदिग्ध आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। जांच में पता चला है कि वारदात से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था।
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शूटरों को किसने मदद पहुंचाई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी 21 तक जेल में
मुंबई की एक अदालत ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसके बोन टेस्ट का भी निर्देश दिया। इस आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि वह पता करना चाहती है कि कहीं इस हत्याकांड को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते तो नहीं अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड पर सूबे की सियासत गर्म है। विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।