Dewas : शाजापुर की टीना पति विशाल वर्मा निवासी ने देवास के सरकारी अस्पताल में तीन दिन पहले एक बालिका को जन्म दिया था। जन्म के तीन दिन बाद कोई बच्ची को कोई चुरा ले गया। बच्चा चोरी की जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। कोई सुनवाई न होते देखकर वे सड़क पर उतर आए।
परिजनों ने विरोध दर्ज कराते हुए एमजीएच तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। इंदौर-देवास रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। परिजन सिर पटक-पटक कर रोने लगे। उनकी मांग है कि उनकी बच्ची वापस दिलाई जाए। माँ टीना वर्मा का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
चोरी गई बच्ची के पीड़ित परिजनों का भी आरोप लगाया है कि डिलीवरी के लिए उनसे पैसे मांगे गए थे। नहीं देने के कारण ही बच्चा चोरी की घटना हुई। जानकारी मिलने पर SP डॉ शिव दयाल सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पूछताछ शुरू करवा दी। उनके साथ SDM सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
जिला अस्पताल का हाल ही में कायाकल्प किया गया था। उसे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। लेकिन, अस्पताल की व्यवस्था बेहद खराब है। डॉक्टरों पर प्रसूति के लिए पैसे मांगने के आरोप लगते हैं और सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं हैं। आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। मरीजों के मोबाइल और पर्स चोरी होने की खबरें आम हैं। लेकिन, आज बच्चा चोरी होने के बाद लोग भड़क उठे।