

Baby Name UPSC : इस पति-पत्नी ने अपने बच्चे का नाम रखा UPSC, कारण जानकर चकरा जाएगा दिमाग!
New Delhi : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया, जिसमें एक कपल ने अपने नवजात बच्चे का कुछ ऐसा नाम रख दिया, जो किसी ने आज तक कभी भी अपने बच्चे का नहीं रखा होगा। क्योंकि, लोग अपने बच्चों का नाम राम, श्याम, घनश्याम, सीता, राधा, गीता आदि रखते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक कपल ने अपने बच्चे का नाम काफी हट के रखा है। ऐसा नाम आज तक किसी भी बच्चे का नहीं रखा गया। इस कपल ने अपने बच्चे का नाम UPSC रख दिया। ऐसा नाम रखे जाने के पीछे की वजह जब उस कपल से पूछी गई, तब उन्होंने बड़ा बेतरतीब जवाब दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चे का नाम ऐसा क्यों रखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अपने नवजात बच्चे को लिए खड़ा है। तभी एक लड़की उनसे पूछती है कि आपलोगों ने अपने बच्चे का नाम UPSC क्यों रखा है। इस पर बच्चे का पिता बड़ा ही अजीबोगरीब जवाब देता है। बच्चे का पिता बताता है कि वह और उसकी पत्नी एक समय पर UPSC की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, उस वक्त उन दोनों से UPSC नहीं निकला। फिर उन दोनों ने आपस में शादी कर ली और अब उनका एक बच्चा भी इस दुनिया में आ गया है। जिसका नाम उनलोगों ने UPSC रखा है। ताकि वे लोगों को बता सकें कि उन दोनों ने UPSC निकाला है। इतना सुनते ही सवाल पूछने वाली लड़की अपना सिर खुजाने पर मजबूर हो जाती है।
लोगों ने कमेंट करके कपल के जमकर मजे लिए
वीडियो में कपल की ये बात लोगों को इतनी मजेदार लगी कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “UPSC निकाला है!” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @arvind.sridevi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने कमेंट कर कपल के खूब मजे लिए हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘आपने जो तैयारी की है, उससे बच्चा ही निकालेगा।’ दूसरे ने लिखा ‘अब अगला टारगेट MPPSC है क्या?’ तीसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘भाई, अब JEE और NEET की तैयारी शुरू करो।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया और लिखा ‘सही है, इस UPSC का कोई रिटायरमेंट नहीं है।’ कुछ लोगों ने इसे लेकर कपल का खूब मजाक उड़ाया तो कुछ लोगों ने कपल को शुभकामनाएं दीं और उनके ह्यूमर की तारीफ की।