
Baby Snakes Found in Temple Wall : महालक्ष्मी मंदिर की दीवार में सांप के 10 बच्चे निकलने पर अफरातफरी!
Ratlam : जिले के सैलाना में महालक्ष्मी मंदिर की दीवार से रविवार को अकस्मात सांप के बच्चे निकलने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। एक के बाद एक करके 10 सांप के बच्चे निकल आए। वैसे क्षेत्र के रहवासियों ने उन बच्चों को उठाकर जंगल में छोड़ दिया है। दरअसल सुबह जब मंदिर के पुजारी रमेशचंद्र शर्मा ने मंदिर परिसर की एक दीवार के छिद्रों में नागिन के 10 बच्चों को देखा तो वे हैरान हो गए। उन्होंने क्षेत्रिय रहवासियों को इसकी सूचना दी। कुछ देर में वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। बाद में स्थानीय नागरिक भरत प्रजापत ने सभी नागिन के बच्चों को सुरक्षित उठाकर दूर जंगल में छोड़ दिया।

क्षेत्रीय रहवासियों को सता रहा हैं नागिन का डर!
आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को इन बच्चों को सुरक्षित छोड़ देने के पश्चात अब नागिन का डर सता रहा है। यह भी माना जा रहा है कि नागिन के बच्चे और भी हो सकते हैं, इसलिए सभी सचेत भी हैं और डरे-सहमे भी है। रहवासियों का मानना हैं कि नागिन ने मंदिर परिसर में दीवार के अंदर घुसकर अंडे दिए थे, अब जब इसमें से बच्चे बाहर आ गए हैं तो मां (नागिन) भी यहीं पास में होगी। इसी का डर से लोगों के मन में घबराहट हैं!





