Bad Touch: 2 HM सहित 3 शिक्षक निलंबित

616
Suspend

Bad Touch: 2 HM सहित 3 शिक्षक निलंबित

विनोद काशिव की रिपोर्ट

बिलासपुर: बिलासपुर जिले में Bad Touch के मामलों की लगातार शिकायत आती जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे मामलों में 2 HM सहित 3 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बेड टच के दोषी तीन शिक्षकों , जिनमें दो प्रधान पाठक शामिल हैं, निलंबित किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के तखतपुर के खुडियाडीह स्थित स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुरें और बिल्हा के मंगला, पासीद स्कूल के प्रधान पाठक पर छात्राओं ने बैड टच का आरोप लगाया था।
एक मामले की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक रामकिशोर निर्मलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय राजेंद्र नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिल्हा निर्धारित किया गया है। शिक्षक का यह कृत्य शिक्षकीय गरिमा और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के उल्लंघन का मामला है। इन पर विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है।

इसी तरह विकासखंड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह के सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे पर भी कक्षा 5वीं की छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा था। जिला शिक्षा अधिकारी ने अशोक कुमार कुर्रे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तखतपुर निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस जिले में बैड टच के मामले में एक अन्य शिक्षक को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR भी दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक ने छेड़छाड़ के मामले में अदालत से बरी होने के बाद फिर से एक छात्र के साथ छेड़छाड़ की थी।