भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रहे ओबीसी संग्राम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में एक बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश के महाधिवक्ता और प्रमुख सचिव विधि से ओबीसी आरक्षण में चल रहे मसले पर चर्चा की जाएगी।
माना जा रहा है कि सांसद और कांग्रेस नेता Vivek Tankha द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब के संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए निर्णय और इस के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य सरकार स्तर पर कार्रवाई करने की बात को लेकर आगामी कार्रवाई पर भी निर्णय लिया जा सकता है।