
Badwani Collector’s Initiative: सेंधवा में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर का सफल आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण
बड़वानी: बड़वानी जिले की जनपद पंचायत सेंधवा के अंतर्गत सेंधवा, धनोरा और चाचरिया क्लस्टर की 34 पंचायतों में शुक्रवार को क्लस्टर अनुश्रवण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान 1897 मामलों को हल किया गया।
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की पहल पर आयोजित यह शिविर प्रशासन और नागरिकों के बीच मजबूत संवाद का प्रभावी माध्यम बना। दूरस्थ ग्रामों के लोगों को एक ही स्थान पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला और अनेक समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया।
कलेक्टर ने पूर्व में ही सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शिविर को केवल औपचारिकता न मानकर एक जनसेवा मिशन की तरह संचालित किया जाए। इसी निर्देश के तहत राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका, पीएचई, सामाजिक न्याय, उद्योग, विद्युत, पशुपालन, ग्रामीण आवास, नल-जल योजना, मनरेगा और पेंशन जैसी सेवाओं से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

34 पंचायतों में आयोजित शिविर में कुल 2530 नागरिकों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। सेक्टर अधिकारियों, पटवारियों, सचिवों और सहायक सचिवों द्वारा शिकायतों को पंजी में दर्ज किया गया। इनमें से 1897 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। बाद में मेहतगांव में कलेक्टर जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला और संयुक्त कलेक्टर ने शिविर के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, नामांतरण और सीमांकन जैसे राजस्व संबंधी कार्य, पेंशन स्वीकृति, ई-केवाईसी, राशन कार्ड सुधार, आवास और नल-जल योजना से संबंधित मामलों पर विशेष रूप से कार्य किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने झोपाली की दो बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना में पंजीयन भी किया।
कलेक्टर जयति सिंह ने निर्देश दिए कि शेष लंबित समस्याओं का भी निर्धारित समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि हितग्राहियों को योजनाओं का निरंतर लाभ मिलता रहे।





