Badwani Corona Update: पहली बार Positive का आंकड़ा पहुंचा 3 अंकों में, 1 की मौत

648

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले में आज कोरोना का विस्फोट, तीसरी लहर में पहली बार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुँचा तीन अंको में यानी कि आज जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शतक पार, जिले में सबसे ज्यादा 109 पॉजिटिव मरीज मिले। तो वही 1 मरीज की मौत भी हुई हैं।

जिले में सबसे ज्यादा जिला मुख्यालय पर मरीज मिले। 

आज बड़वानी में 27,पानसेमल 18,अंजड़ 14,सिलावद 12,ठीकरी 11,सेंधवा 10,निवाली 09,राजपुर 06,पाटी 02 मरीज मिले।

 सबसे ज्यादा पॉजिटिव जिला मुख्यालय *बड़वानी में 27* जिसमे सावंतपुरम कॉलोनी 02,सौराठ मोहल्ला 01,साकेत रेसीडेंसी 01,भारुंड मोहल्ला 01,बोहरा मोहल्ला 01,अंजड़ नाका 01,कुंदन नगर 01,एकता नगर 01,एमजी रोड़ 03,सतपुड़ा कॉलोनी 03,रानीपुरा 01,चूनाभट्टी 01,साईनाथ कोलोनी 01,आशा ग्राम रोड़ 02,रामकुलेश्वर कॉलोनी 01,खदान मोहल्ला 01,कृष्ना स्टेट कॉलोनी 01,गोशाला के पास 01,पाला बाजार 02,न्यू हाउसिंग बोर्ड 01

वही मप्र महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र में भी लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है।

 आज *पानसेमल 18* जिसमे वार्ड 01 में 02,वार्ड 02 में 01,वार्ड 04 में 01,वार्ड 15 में 01,वार्ड 07 में 01,पानसेमल प्रॉपर 02,मोरगुन 01,मनकुई 01,जेपरलपुरा 01,दोन्दवाडा 01,नांदियाबड़ 01,देवधर 01,चिकलदा 02, खेतिया में 02

 *अंजड़ 14* जिसमे वार्ड 01 में 04,वार्ड 09 में 02, वार्ड 10 में 02,वार्ड 12 में 01,अंजड़ प्रॉपर 04,रेवेन्यू अंजड़ 01

 *सिलावद 12* जिसमे सिलावद पीएचसी 04,सिलावद प्रॉपर 02,सेगांव 01,नदीपार 01,पाँचपुला दक्षिण 01,सिपेडवाली 01,पखालिया 01,चिखलया 01

 *ठीकरी 11* जिसमे ठीकरी प्रॉपर 06,साकड़ 01,श्रीराम कोलोनी 01,सेग्वाल 01,लखन नगर 01,अंदड़ 01

*सेंधवा 10* जिसमे पटेल कॉलोनी 01,अभिनव कॉलोनी 01,रामप्रसाद कॉलोनी 01,इंदिरा कॉलोनी 01,सेंधवा प्रॉपर 01,स्टेट बैंक 01,मंगलम होटल के पीछे 01,संत विनोबा मार्ग 01,देवझिरी कॉलोनी 01, वही ग्रामीण क्षेत्र दुगनी में 01

*निवाली 09* जिसमे फुलजवारी 01,मेरखेडी 01,जामन्या 01,सुभाष मार्किट 01,निवाली प्रॉपर 02,कोलीपुरा चटली 01,पटेल फल्या खड़की 01,स्कूल फल्या झांकर 01

 *राजपुर 06* जिसमे वार्ड 04 में 01,सालखेड़ा 01,चौकी मेन रोड़ 01,मुंडला राजपुर 01,जुलवानिया5 प्रॉपर 02

*पाटी 02* जिसमे झुनाझिरा 01,गंधावल 01 पॉजिटिव मरीज मिला।