Badwani (M.P.) : दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगो की मौत

678

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगो की मौत, कार ट्रकों को टक्कर मारते एक ट्रक में जा घुसी कार, महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले चारो मृतक, NH3 पर महाराष्ट्र के सांगवी थाने की घटना

बड़वानी: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर बिजासन घाट सांगवी थाना क्षेत्र देर रात एक दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार आगे चल रही 4 अन्य कारो और 7 ट्रकों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक में जा घुसी जिसमे कार सवार महाराष्ट्र निवासी 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना बिजासन चौकी पुलिस ओर सांगवी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद कई वाहन भी आपस में टकराए। ट्रक में फंसे वाहन चालक को लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला। हादसे में मृत युवकों की पहचान राजू सीताराम गांगुडे, शिवा रामदास, सचिन, संपत रामदास दवली निवासी नाशिक जिले के रूप में हुई है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

मप्र और महाराष्ट्र पुलिस ने यातयात को सुचारू किया। दुर्घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया।