Badwani MP: लगातार बढ़ रहा है कोरोना प्रकोप, 24 घंटे में आए 84 नए मामले, एक की मौत

753

 बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है।आज जिले में 84 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई वही जिले में मौत के आंकड़े में भी व्रद्धि हुई है। एक 55 वर्षीय पॉजिटिव महिला की मौत भी हुई है। आज जिले के राजपुर में 17, बड़वानी मे 15,पाटी 12, सिलावद 11,सेंधवा 10 ,पानसेमल 08,ठीकरी 08,अंजड़ 02,खेतिया 01 पॉजिटिव मरीज मिले।

राजपुर 17 जिसमे वार्ड 02 में 01,सीएचसी राजपुर 01,जुलवानिया रोड राजपुर 01,डबरी मोहल्ला 01,खड़की 02,बाजड 02,बिलवानी 02,मटली उपला 01,बकवाडी 01,रानीपुरा 01,कुसमरी 01,मोरानी 01,जुलवानिया 01,दानोद 01

बड़वानी 15 जिसमे ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 02,सुभाष मार्ग 01,ब्लॉक कम्पाउंड जनपद पंचायत 01,रैदास मार्ग 03,साईनाथ कॉलोनी 01,रामकुलेश्वर कॉलोनी 01,आदिनाथ जिनिंग परिसर 01,रानीपुरा हनुमान मंदिर 02,अभिनंदन नगर 01,नवलपुरा 01,गुरुनानक कॉलोनी 01

पाटी 12 जिसमे हॉस्पिटल पाटी 01,बमनाली पटेल फल्या 01,चानदेवी कनासिया फल्या 01,ओसाडा 01,सावरिया पानी 02,ओसाड़ा दूधिया फल्या 01,बूढ़ी पूजरिया फल्या 01,पाटी गंधावल मार्ग 01,पलवट 01,पाटी अम्बा फल्या 01,पाटी पटेल फल्या 01

सिलावद 11 जिसमे सिलावद पीएससी 03,मेन रोड सिलावद 01,सिलावद प्रोपर 01,बालकुआँ 01,पाँचपुला दक्षिण 01,पखालिया 01,पिछोड़ि 01,रेहगुन 01,बड़गांव 01

सेंधवा 10 जिसमें देवझिरी कॉलोनी 01,महावीर कॉलोनी 02,पटेल कॉलोनी 01,शास्त्री कॉलोनी 01,सुदामा कॉलोनी 01,अग्रवाल कॉलोनी 01 वही ग्रामीण क्षेत्र वरला 01,कुमठाना 01,झापड़ी पाडला 01

पानसेमल 08 जिसमे वार्ड 15 में 01,बलखड़ 01,बांदरियाबड़ 01,पिपरानी 01,जहूर 01,मालगांव 01,करनपुरा 01,बालझिरी 01

ठीकरी 08 जिसमे ठीकरी प्रोपर 02,पिपरी डेब 01,बलगांव 01,पाडला बड़गांव 01,मण्डवाड़ा 01,राजीव गांधी नगर भमोरी 01,हतोला 01

अंजड़ 02 जिसमे वार्ड 08 में 01,वार्ड 12 में 01

खेतिया के भगवती नगर में 01 पॉजिटिव मरीज मिला।