Badwani MP: जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के पाईप लाइन की केबल चोरी, ऑक्सीजन सप्लाई हुई ठप्प

1235

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन का केबल चोरी, ऑक्सीजन सप्लाई हुई ठप्प, CS बोले जरूरत का ऑक्सीजन है उपलब्ध

बड़वानी: जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में करीब 7 फिट की ऊंचाई पर लगी ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन का केबल, जो तांबे से बना हुआ था, वो अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर चोरी कर लिया गया है।

अब ये शरारत है या वास्तव में चोरी हुई है लेकिन इस हरकत से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई बंद हो गई है।

सिविल सर्जन बोले जो पाइप लाइन से केबल का टुकड़ा चोरी हुआ है वो सिर्फ दिल्ली में मिलता है जिसके लिए जरूरी कार्यवाही की जाकर दिल्ली से बुलवाया जाएगा। केबल के आने के बाद ही प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई हो पाएगी।

अज्ञात द्वारा की गई इस हरकत से अब करीब एक सप्ताह तक प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई नही की जा सकेगी हालांकि उन्होंने कहा की आवश्यकता का ऑक्सीजन उपलब्ध है।

वही इस मामले में थाना कोतवाली बड़वानी में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अरविंद सत्य (सिविल सर्जन, जिला अस्पताल बड़वानी)-