Badwani MP: शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, लुटेरी दुल्हन फरार

690

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में और भी मामलों का हो सकता है खुलासा

बड़वानी: शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही मामले में अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

थाना प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बमनाला निवासी योगेश गुप्ता ने थाना का रिपोर्ट कराई थी कि सेंधवा निवासी अन्ना और संजय ने योगेश को एक लड़की दिखाई और उससे कोर्ट में शादी करवा दी।

उसके बाद कपड़े और गहने लेने के बहाने लुटेरी दुल्हन सोनू अन्ना और संजय ने योगेश से करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिए। गिरोह के सभी सदस्य पैसे लेकर खरीदी करने के बहाने गए तो वापस नहीं लौटे।

शक होने पर योगेश ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवेचना कर दो आरोपी सेंधवा निवासी अन्ना और संजय को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई मामलों के खुलासे हो सकते हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश यादव (थाना प्रभारी)-